Medical Officer & Data Manager Result : असैनिक शल्य चिकित्सक -सह- मुख्त चिकित्सा पदाधिकारी, जमशेदपुर ने जारी किया रिजल्ट
Medical Officer & Data Manager Result : असैनिक शल्य चिकित्सक -सह- मुख्त चिकित्सा पदाधिकारी, जमशेदपुर के द्वारा चिकित्सा पदाधिकारी (Medical Officer) एवं डाटा मैनेजर (Data Manager) के पद पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए थे। इसके लिए बहुत सारे अभ्यर्थियों ने आवेदन किया हुआ था और अब सभी अभ्यर्थी जो रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे उनका इंतजार खत्म हुआ क्योंकि चिकित्सा ऑफिस जमशेदपुर के द्वारा रिजल्ट जारी कर दिया गया है।
Jamshedpur Medical Officer & Data Manager Result कैसे चेक करें ?
जमशेदपुर द्वारा जारी मेडिकल ऑफिसर और डाटा मैनेजर का रिजल्ट चेक करने के लिए आपको जमशेदपुर के ऑफिस चलो वेबसाइट jamshedpur.nic.in पर जाना होगा अब जाओ तो नीचे वाला लिंग की सहायता से भी डायरेक्टली रिजल्ट पीडीएफ को डाउनलोड कर सकते हो। इस लिस्ट में चयनित अभ्यार्थियों का नाम, उनके पिता का नाम, पत्राचार का पता, साथ ही अभ्युक्ति की जानकारी दी गई है। इन अभ्यर्थियों का चयन OST Centre जो कि जमशेदपुर में संचालित है, इसी सेन्टर में कार्य करने हेतु इनका चयन किया गया है।
List of candidates selected for the post of Medical Officer and Data Manager on contract for OST Center implementation - You May Click Here to get Result Pdf.
إرسال تعليق