Aadhaar Bank Link Status Technical Exception Solution - क्या आपको भी आधार बैंक लिंक स्टेटस चेक करने पर Technical Exception Error दिखता है ? और आप जानना चाहते हो कि Technical Exception Error का क्या मतलब है।
यदि हाँ! तो यह लेख आपके लिए है। क्योंकि इस लेख में बताया गया है कि कैसे आप Aadhaar Bank Link Status को चेक कर सकते हो?
तो बिना किसी देरी के चलिए जानते हैं...
Technical Exception का क्या मतलब है | Technical Exception Meaning in Aadhaar Card :
कुछ दिन पहले तक जब भी आप अपने आधार से लिंक्ड बैंक स्टेटस चेक करना चाह रहे होंगे तो आपको यह error दिखा होगा। जो कि एक Technical Error था।
जिसे अब ठीक कर दिया गया है। यानी अब आप जब भी आधार बैंक लिंक स्टेटस चेक करोगे तो आपको error नही दिखाई देगा।
यानी कि यह कहा जा सकता है, की अब आप आधार बैंक लिंक स्टेटस को चेक कर सकते हो।
Aadhaar Bank Seeding Status: Aadhaar Bank Link Status Check कैसे करें?
आधार बैंक सीडिंग स्टेटस चेक करने के लिए आपको Aadhaar Bank Seeding Status Check करने वाले पेज पर जाना होगा।
आप चाहो तो यहां क्लिक करके भी जा सकते हो। ( https://resident.uidai.gov.in/bank-mapper )
पेज खुलने पर आपको आधार नंबर और कैप्चा कोड डालकर सबमिट पर क्लिक करना है। फिर ओटीपी डालकर सबमिट कर देना है।
जैसे ही सबमिट करोगे आपके आधार से लिंक बैंक अकॉउंट का detail आपके सामने आ जायेगा।
इस प्रकार से आप बहुत ही आसानी से आधार बैंक लिंक स्टेटस को चेक कर सकते हो।
Post a Comment