बड़ी न्यूज : राँची की रागिनी कच्छप बनी पावर लिफ्टिंग चैंपियन

बड़ी न्यूज : राँची की रागिनी कच्छप बनी पावर लिफ्टिंग चैंपियन


बड़ी न्यूज : राँची की रागिनी कच्छप बनी पावर लिफ्टिंग चैंपियन

राँची  की रहने वाली रागिनी कच्छप पॉवर लिफ़्टिंग चैम्पियनशिप में 3 गोल्ड मेडल जीतकर अमृतसर से लौटी है।


रागिनी की माँ दूसरे के घर दाई का काम करती है और पिता अपर बाज़ार में मज़दूरी करते हैं।


एक भाई है जो दिव्यांग है। रागिनी जब खेलने जा रही थी तो उसके पास ट्रेन के टिकट का पैसा भी नहीं था।


माँ महिला समूह से तीन हज़ार रुपये उधार लेकर उसे खेलने भेजी थी और आज रागिनी तीन इतने बड़े-बड़े मेडल जीतकर लौटी है कि घर में रखने तक की जगह नहीं।


रागिनी की माँ ने बताया कि तसली (डेकची) से पानी भरकर उठाने के दौरान रागिनी का प्रैक्टिस इतना तगड़ा हो गया कि वह पॉवर लिफ़्टिंग में तीन गोल्ड मेडल जीती है।


और स्ट्रॉंग गर्ल का टैग भी रागिनी को मिला है। रागिनी की माँ के अनुसार वह सरकारी राशन का चावल, माड और साग खाकर इतना ताकतवर बन गई है।


रागिनी को बधाई। उम्मीद करते हैं कुछ लोग ज़रूर आगे आयेंगे और रागिनी के परिवार को क़र्ज़ मुक्त करेंगे

साभार - Sunny Sarad.

Post a Comment

Previous Post Next Post
CLOSE ADVERTISEMENT