मेढ़क मामा - बाल कविता - NewJobVacancy.in

Post Top Ad

Thursday, 20 October 2022

मेढ़क मामा - बाल कविता

मेढ़क मामा

मेंढक मामा छाता लेकर,


कुछ लेने बाजार चले।


पानी बरस रहा था रिमझिम,

मगर जरूरी काम चले।

जैसे ही दो कदम चले,

कीचड़ में वह फिसल पड़े।

धरती पर गिर पड़े धड़ाम,

मुंह से निकला, 'हाय राम'!

मेढ़क मामा - बाल कविता


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad