SBI CBO (Circle Based Officer) Recruitment 2020 - Apply Online
SBI ( State Bank of India ) के द्वारा सर्किल बेस्ड ऑफिसर (सीबीओ) पद के लिए वेकेंसी आयी हुई है। अगर आप भी इच्छुक हो और जानना चाहते हो इसके बारे में तो सही जगह पर आ गए हो।
अगर आप भी इच्छुक हो अप्लाई करने के लिए, ओर और भी जानकारी जैसे कि DRDA भर्ती (SBI CBO Recruitment) में आवेदन (Apply) करने के लिए न्यूनतम एवं अधिक्तम आयु की क्या सिमा है (Age Limit), शैक्षणिक योग्यता (Education Qualification) क्या है , अप्लाई कैसे करना है(How To Apply) , कितने सीटे किसके लिए आरक्षित है, ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि क्या है, ये सब जानकारी आपको यहाँ आपके अपने जॉब वेबसाइट NewJobVacancy.in में मिल जाएगी ।
Information about SBI CBO Recruitment 2020
State Bank of India ने सर्किल बेस्ड ऑफिसर (सीबीओ) के 3850 पदों पर आवेदन आमंत्रित किये हैं।
योग्यता (Eligibility): स्नातक युवा आवेदन कर सकते हैं किसी भी विषय से होना चाहिए। लेकिन यह जरूरी है कि जिस स्टेट से आवेदन कर रहे हों 10वीं और 12वीं में वहाँ की स्थानीय भाषा पढ़े हों।
आयु सीमा (Age Limit): अधिकतम आयु सीमा 30वर्ष है।
आवेदन शुल्क (Application fee): GEN/EWS/OBC के लिए 750 रुपये और बाकी सबके लिए फ्री।
आवेदन कैसे करें (How To Apply) : ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, 16 अगस्त अंतिम तिथि है।
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आप नीचे दिए लिंक का प्रयोग कर सकते हो।
और आवेदन करने सर पूर्व आप एक बार नोटिफिकेशन को डाउनलोड कर जरूर पढ़ लें।
Conclusion about SBI CBO Recruitment 2020:
में आशा करता हूँ कि आपको SBI CBO Recruitment के बारे में जानकारी मिल गयी होगी अगर आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो निचे कमेन्ट कर जरूर बताएं।
No comments:
Post a comment