Jharkhand Civil Judge Recruitment 2018, Civil Judge PCS J vacancy in Jharkhand Civil Judge Recruitment 2018
Jharkhand Civil Judge Recruitment: नमस्कार!! आज आपसे बात करेंगे JPSC यानी कि झारखण्ड लोक सेवा आयोग (Jharkhand Public Service Comission) के द्वारा आये हुए जॉब वेकैंसी ( Jharkhand Civil Judge Recruitment ) के बारे में जिसमे की इन सब पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन आयी हुई है: " असैनिक न्यायाधीश, (कनीय कोटि)" {Civil Judge Junior Division} .
अगर आप भी इच्छुक हो अप्लाई करने के लिए, ओर और भी जानकारी जैसे कि JPSC भर्ती (Jharkhand Civil Judge Recruitment) में आवेदन करने के लिए न्यूनतम एवं अधिक्तम आयु की क्या सिमा है (Age Limit), शैक्षणिक योग्यता (Education Qualification) क्या है , अप्लाई कैसे करना है(How To Apply) , कितने सीटे किसके लिए आरक्षित है, ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि क्या है, ये सब जानकारी आपको यहाँ आपके अपने जॉब वेबसाइट NewJobVacancy.in में मिल जाएगी ।
Jharkhand Civil Judge Recruitment 2018
Total No. Of Post- 107 Posts
Vacancy Details (पद विवरण):
Civil Judge Junior Division पद के लिए Jharkhand Civil Judge Recruitment Notification आयी हुई है।
Pay Scale: 27700-770-33090-920-40450-1080-44770
Education Qualification (शैक्षणिक योग्यता): आवेदक के लिए आवेदन प्राप्ति की अंतिम तिथि तक मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से विधि स्नातक उत्तीर्ण एंव अधिवक्ता अधिनियम, 1961 के तहत निबंधित होना अनिवार्य होगा।
Age Limit ( आयु सीमा ): उम्र की गणना 31.01.2018 को संदर्भ मानकर होगा। इस तिथि को कैंडिडेट की आयु 22 वर्ष से अधिक और 35 वर्ष से काम होना चाहिए। उम्र में छूट जो मिलना है वो निम्नांकित है-
ST/SC (अनु० जनजाति/अनु० जाति) एवं महिला अभ्यर्थियों को अधिकतम उम्र सिमा में 3 वर्ष की छूट मिलेगी।
साथ ही निःशक्त अभ्यर्थियों को अधिकतम उम्र सिमा में कोटिवार 10 वर्ष की छूट मिलेगी।
Application Fee ( आवेदन शुल्क ):
General/OBC/Other State: 600 रुपये एवं
ST/SC के लिए : 150 रुपये,
जो कि Credit/Debit Card, Netbanking या eChallan के द्वारा पैमेंट कर सकते हो।
How To Apply (अप्लाई कैसे करें): आवेदन आपको ऑनलाईन करना होगा, जो की 24.11.2018 से 24.12.2018 तक कर सकते हो। और ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आप नीचे दिए गये लिंक का प्रयोग कर सकते हो।
Important Dates / महत्वपूर्ण तिथि: ऑनलाइन आवेदन 24 नवंबर 2018 से 24 दिसंबर 2018 तक कर सकते हो।
Exam Fees Pay करने का अंतिम तिथि 26 दिसम्बर।
आप JPSC के द्वारा आयी हुई वैकेंसी,Jharkhand Civil Judge Recruitment 2018 की सम्पूर्ण जानकारी के लिये ऑफिसियल नोटिफिकेशन को डाऊनलोड कर आवेदन करने से पूर्व पढ़ सकते हो।
Conclusion:
में आशा करता हूँ कि आपको Jharkhand Civil Judge Recruitment 2018 से जुडी सारी जानकारी मिल गयी होगी, अगर अभी भी कोई सवाल या सुझाव हो तो निचे कमेंट कर सकते हो।
No comments:
Post a comment